NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गडकरी ने केरल में कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में 1.6 किलोमीटर लंबे कुथिरन सुरंग के एक छोर को खोलने का निर्देश दिया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह राज्य की पहली सड़क सुरंग है और इससे केरल के तमिलनाडु एवं कर्नाटक से जुड़ने में काफी सुधार होगा।

इसमें कहा गया, “1.6 किमी लंबी यह सुरंग पीची-वजहानी वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुजरती है।”

यह सड़क वन्यजीवों को खतरे में डाले बिना उत्तर-दक्षिण गलियारे में महत्वपूर्ण बंदरगाहों और कस्बों से संपर्क में सुधार करेगी।