NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
किसान आंदोलन और तेज, हरियाणा में प्रदर्शनकारियों ने टोल फ्री कराया

किसान आंदोलन का आज 30वां दिन है। किसान अभी भी दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हुए हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद भी, किसान प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हैं। किसानों की ओर से सीधे तौर पर इस बिल को वापस लेने की मांग हो रही है। सरकार ने एक बार फिर से किसानों को चिट्ठी लिखकर बातचीत करने के लिए बुलाया है। सरकार ने चिट्ठी में लिखा कि वे खुले मन से किसानों से हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार हैं। किसानों ने जरूरी वस्तु अधिनियम को भी वापस लेने कि बात कही जिसपे किसानों के तरफ से कहा गया कि ये तर्कसंगत नहीं है। इसपर कोई बात नहीं हो सकती।

गौरतलब है कि आज किसानों के तरफ से हरियाणा के जींद में टोल फ्री करा लिया गया है।

किसान आंदोलन की लाइव अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करे