NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
खुलासा: आखिर क्यों श्वेता तिवारी को ‘मम्मी’ बुलाते है विशाल आदित्य सिंह

श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह खतरों के खिलाड़ी 11 के अच्छे परफॉर्मर्स में से एक हैं। शो के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को भी मिली। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें हमेशा छाई रहती है। शो में विशाल श्वेता को मम्मी कहकर बुलाते हैं। अब रविवार, 1 अगस्त के एपिसोड में श्वेता ने खुलासा किया है कि विशाल उन्हें मम्मी कहकर क्यों बुलाते है।

रविवार को एक एपिसोड में जब विशाल श्वेता को मम्मी कहकर बुलाते है तब टास्क खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी ने इस बारे में पूछा। रोहित के पूछे जाने पर श्वेता तिवारी ने बोला कि दरअसल, सर मेरे साथ ऐसा है कि टीवी शोज में जो भी मेरे बेटे का किरदार निभाता है वो असल जिंदगी में भी मुझे मम्मी कहकर बुलाता है। एक शो में मैंने विशाल की मम्मी का रोल निभाया था तो इसलिए वो मुझे मम्मी कहकर बुलाता है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने विशाल से श्वेता के बारे में पूछा तो विशाल ने बताया कि “श्वेता तिवारी बहुत अच्छी को-एक्टर और फ्रेंड हैं। जब हम अपने टीवी शो बेगुसराय (2015) के लिए काम कर हे थे तो मैं उनके साथ मस्ती भरे अंदाज में फर्ल्ट करता था। वो मुझे डांटती और हंसती थी। वो कहती थी चल भाग, तुम बच्चे हो। मैं उनकी और उनके काम की इज्जत करता हूं। वो शो में मेरी भाभी का रोल निभाती थी। शो में लीप आने के बाद उन्होंने मेरी मां का रोल निभाया था तभी से मैं उन्हें मम्मी कहकर बुलाने लगा।”