NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जोधा अकबर के इस एक्टर का काटना पड़ा पैर, पैसों की किल्लत और बीमारी से खराब हुई हालत

टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर’ और ‘ये है मोहब्बतें’ में काम कर चुके अभिनेता लोकेंद्र सिंह राजावत के साथ बहुत बुरा हो गया। लोकेंद्र सिंह राजावत को डायबिटीज की वजह से अपना एक पैर गंवाना पड़ा है। इ टाइम्स समाचार के मुताबिक लोकेंद्र कहते हैं, ‘मैं कुछ नहीं कर सकता था। मैं कोविड महामारी से पहले अच्छी तरह से काम कर रहा था, लेकिन अब काम बहुत कम होने लगा।’

लोकेंद्र का कहना है कि डायबिटीज को कभी नजरअंदाज न करें। वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

इमोशनल होकर लोकेंद्र सिंह ने ज़ी न्यूज़ को कहा, ‘यह सब तब शुरू हुआ जब मेरे दाहिने पैर में कॉर्न विकसित हो गया। मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया। यह एक संक्रमण बन गया जो बोन मैरो में फैल गया और कुछ ही समय में मेरे शरीर में फैल गया। मुझे गैंग्रीन हो गया था। ऐसे में मेरे पास खुद को बचाने का एक ही तरीका था, घुटने तक के पैर को कटवाना।’

वह कहते है, ‘मैं सोचता हूं कि काश 10 साल पहले, जब डायबिटीज हुई तभी से ध्यान रखना चाहिए था। हम एक्टर्स का कोई फिक्स वक्त नहीं होता है, न खाने का टाइम होता है। कठिन परिस्थितियों में काम करने की वजह से इसका सीधा प्रभाव सेहत पर पड़ता है, जिससे हमारा स्ट्रेस बढ़ता है। इसकी वजह से डायबिटीज हो सकती है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे CINTA के माध्यम से वित्तीय सहायता मिली है। अभिनेता मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानने और प्रेरणा देने के लिए फोन कर रहे हैं.’ ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘जोधा अकबर’ के अलावा, लोकेंद्र ने कई अन्य शो जैसे ‘सीआईडी’, ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम किया। एक्टर को रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस’ और मिजान जाफरी की फिल्म ‘मलाल’ में भी देखा गया था।