NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सोने में फिर से आई गिरावट, चांदी भी पड़ी नरम

सोने-चाँदी में आज यानि मंगलवार 3 अगस्त को बाज़ारो में दाम गिरा है। सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरम होने और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में सुधार है। गोल्ड प्राइस डॉट ओआरजी के मुताबिक देश में सोने की कीमत 0.017 प्रतिशत से गिरा है वही दूसरी ओर चाँदी की कीमत 0.85 प्रतिशत से कम हो गई है। जिसका मतलब देश में सोना 1810.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चाँदी की कीमत कम 25.29 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था।

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर, आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4838, 8 ग्राम पर 38,704, 10 ग्राम पर 48,380 और 100 ग्राम पर 4,83,800 चल रही है। अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,380 पर बिक रहा है। प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 67,900 रुपए प्रति किलो है।

दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,150 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,430 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,380 और 24 कैरेट सोना 48,380 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,400 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,100 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,350 और 24 कैरेट 49,490 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर है।

सोने का पिछला बंद भाव 47,041 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी भी पिछला बंद भाव 66,491 रुपये था।