NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कपिल शर्मा की क्लास लगाने को तैयार अक्षय कुमार, पहले एपिसोड में होगा धमाका

शो ‘द कपिल शर्मा शो’ 15 अगस्त से टेलिकास्ट होगा। इसमें अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘बेल बॉटम’ के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर संकेत दिया है कि वो इस दौरान कपिल शर्मा और पूरी टीम की क्लास भी लगाएंगे।

कपिल शर्मा ने रिलीज हुए ‘बेल बॉटम’ के ट्रेलर पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सुंदर ट्रेलर अक्षय कुमार पाजी। बधाई और बेस्ट विशेज बेलबॉटम की पूरी टीम को।” अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर कपिल को रिप्लाई कर लिखा, “जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं, बेस्ट विशेज भेजी उससे पहले नहीं. मिलकर तेरी खबर लेता हूं।”

दोनों के ट्वीट को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार खूब धमाल मचने वाला है।

बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी।

अक्षय कुमार की काम की बात करें तो वे उनकी आने वाली फिल्मो में नज़र आएँगे। ‘बेल बॉटम’, ‘रक्षा बंधन’, ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्मे आने वाली है।