NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बच्चे से पूछा चांद पर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति कौन था ? जवाब मिला- बाहुबली, टीचर ने दिए पूरे नंबर, जानिए क्यों ?

सोशल मीडिया पर कई ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिससे हम हैरान हो जाते है। अक्सर कुछ ऐसे वीडियो और फोटो भी वायरल होते हैं, जिसे हम मज़ाक समझते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर परीक्षा में दिया गया एक बच्चे का जवाब काफी वायरल हो रहा है। जिसे जानने के बाद लोग उस बच्चे के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उस परीक्षा में एक सवाल पूछा गया कि चांद पर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति कौन था ? इस पर बच्चे ने जवाब में लिखा- बाहुबली।

उसके जवाब में टीचर ने पूरे अंक दिए। इस पेपर को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, एक #बॉलीवुड फैन की राय।

आप सोच रहे होंगे कि यह मज़ाक है, लेकिन हम आपको बता दें कि यह मज़ाक नहीं सच है।

जवाब में बाहुबली लिखने पर टीचर ने उसे नंबर पूरे दिए। चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति तो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्‍ट्रांग थे। टीचर ने बच्चे को नंबर इसलिए दिए क्योंकि बच्चे ने काफी सोच समझकर जवाब में बाहुबली लिखा था।

जवाब कैसे लिखा हम आपको बताते है
बहु- Arm बलि- strong

देखिये आप भी जानकार हो गए न हैरान। इससे कहते है दिमाग का खेल।