NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का गाना ‘तुमसे प्यार है’ रिलीज के साथ हुआ वायरल

बिग बॉस 14 की विनर रही अभिनेत्री रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का गाना रिलीज़ हुआ है। उस गाने का नाम है ‘तुमसे प्यार है’। यह गाना रिलीज़ होते ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है। फैन्स रुबीना के इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।

रुबीना ने इस गाने के रिलीज की खबर इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से किया है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ शीर्षक में लिखा है ‘Hey!! My beautiful people….And NOW the story unfolds…#TumsePyaarHai is out now and all yours’.

इस गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज देते हुए कंपोज किया है। वहीं इसके लिरिक्स विशाल और कौशल किशोर ने लिखे है। वीडियो को डायरेक्ट ट्रू मेकर्स द्वारा किया गया है। रुबीना दिलैक का लुक इस गाने में लोगो को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने में इनके सूट में सादी लुक देख लोग इस गाने को पसंद कर रहे है।

गाना रिलीज़ होने के बाद 25 लाख के पार व्यूज जा रहे है। रुबीना के प्रशंसक रुबीना को ढेर साड़ी बधाई और प्यार दे रहे है।

रुबीना की काम की बात करे तो वे ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ सीरियल से सौम्य का किरदार निभा रही हैं। इस सीरियल में उन्हे किन्नर के रूप में देखा जा सकता है।