टोक्यो ओलंपिक: सेमीफाइनल में हारे पहलवान बजरंग पुनिया, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद है अभी कायम
पहलवान बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए। भारतीय महिला हॉकी टीम की हार के बाद सभी देशवासियों की नजरें पहलवान बजरंग पुनिया पर ही टिकी हुई थीं। इस हार के बाद बजरंग पूनिया और सभी देशवासियों का गोल्ड पदक का सपना टूट गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजरंग पुनिया का हौसला बढ़ाया है। ANI न्यूज़ एजेंसी से सीएम खट्टर ने कहा कि बजरंग पुनिया सेमीफाइनल नहीं जीत पाए तो भी हम आशा करते हैं कि वे कांस्य पदक के कल होने वाले मैच में जीतकर आगे बढ़ेंगे। मैं शुभकामनाएं देता हूं। हम सभी खिलाड़ियों का वापस आने पर सम्मान करेंगे। हम हरियाणा को खेलों का हब बनाएंगे।
बजरंग पुनिया सेमीफाइनल नहीं जीत पाए तो भी हम आशा करते हैं कि वे कांस्य पदक के कल होने वाले मैच में जीतकर आगे बढ़ेंगे। मैं शुभकामनाएं देता हूं। हम सभी खिलाड़ियों का वापस आने पर सम्मान करेंगे। हम हरियाणा को खेलों का हब बनाएंगे: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर pic.twitter.com/0RlqiEkwPc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2021
वहीं दूसरी तरफ बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह ने कहा कि हमारी दुआएं बजरंग के साथ हैं, हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल था। हार-जीत चलती रहती है। बजरंग कल ब्रॉन्ज मेडल ज़रूर जीतेगा।
बता दें कि पहलवान बजरंग पुनिया भले ही सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से हार गए, लेकिन अभी भी वह देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल ला सकते है। कल ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग का मुकाबला रूस के पहलवान से होगा। पूरे देश को अब बजरंग से ब्रॉन्ज की उम्मीद है।