NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को हाई-टी के लिए भेजा न्योता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को चाय और नाश्ते यानि हाई-टी पर आमंत्रित किया है। यह बैठक आज शनिवार यानी 7 अगस्त को शाम 6:00 बजे होगी। राष्ट्रपति की ओर से आयोजित हाई-टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।

मोदी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के बाद पहली बार एक महीने बाद राष्ट्रपति की तरफ से सभी मंत्रियों को चाय-नाश्ते पर आमंत्रित किया गया है। कई मायनों में चाय पर चर्चा को काफी अहम माना जा रहा है।

बतादें, प्रधानमंत्री मोदी सरकार आगे के कामकाज का एजेंडा तय करने के लिए 10 अगस्त से सभी मंत्रियों की तीन दिन तक बैठक में बुलाया जा रहा हैं। यह बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी में होगी। यह बैठक 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक लगातार तीन दिनों तक चलेगी। तीन दिनों तक लगातार शाम छह बजे से बैठक शुरू होगी।

इस बैठक में नए मंत्रियों को उनके विभागों और मंत्रालयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। साथ ही सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा और आने वाले समय के लिए लक्ष्य तय किए जाएंगे। नए मंत्रियों को अपना कामकाज संभाले एक महीना हो गया है और वो भी अपने काम-काज का लेखा-जोखा रखेंगे।