NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तराखंड: बाल कटाने गए थे पंडितजी, घर लौटे तो नहीं थी चोटी, नाई पर एफआईआर

उत्तराखंड के देहरादून में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पंडितजी ने एक नाइ पर की एफआईआर। देहरादून के एक सैलून में पंडितजी बाल कटवाने गए थे मगर नाई ने चोटी काट दी। जिसके 2 घंटे बाद पंडितजी को सर पर चोटी न होने का एहसास हुआ। पं

डितजी नाइ की दुकान पर गुस्से में आ गए। नाई ने पंडितजी से माफी मांगी, लेकिन पंडितजी शांत नहीं हुए। पंडित जी आग-बबूला होते हुए पास के नेहरू कलौनी थाने पहुंच गये और नाई की शिकायत करके मुकदमा दर्ज करवा दिया।

एफआईआर से मिली जानकारी के मुताभिक, देहरादून के नवादा में भावेश जेंट्स सैलून में पंडित शिवानन्द कोटनाला बाल कटवाने गये थे। नाई ने बाल काटने के साथ-साथ पंडितजी के बालों में कलर भी लगाया। पंडितजी घर गए और कलर सूखने के बाद वह नहाने के लिए गए। तभी सिर पर पानी डालते वक़त जब सर पर हाथ लगाया तो चोटी का अता-पता न था। फिर वह बाहर निकलकर सीधे नाइ की दुकान पर टपके। नाई ने पंडितजी से माफी मांगी, लेकिन पंडितजी शांत नहीं हुए। पंडितजी का गुस्सा कम नहीं हुआ तो मामला चौराहे से उठकर थाने तक ले गए।

नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष राकेश गुसाई ने आज तक को बताया कि पंडित शिवानन्द कोटनाला ने सैलून संचालक भावेश के खिलाफ  धार्मिक भावनाओं को आहत करने, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।