यूपी: गाजियाबाद में मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं पर जानलेवा हमला

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना देवी मंदिर परिसर में सो रहे साधु पर चाकुओं से हमला हुआ है। इसमें दोनों बुरी तरह से घायल हुए हैं। साधुओं पर हमले की यह घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है।

घायल साधु को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हमलावर फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है। घायल साधु का नाम नरेशानंद बताया जा रहा है जो बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। रात को जब वे सो रहे थे तब यह हमला हुआ।

पुलिस की सुरक्षा में रहने वाले मंदिर में साधु पर हुए हमले से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल और गाजियाबाद क्राइम ब्रांच भी वहां पर मौजूद है।

यह मंदिर हमेशा चर्चा में बना रहता है। ये मंदिर इसी साल मार्च में उस वक्त चर्चा में आया, जब यहां दूसरे समुदाय के एक नाबालिग बच्चे की पिटाई हुई थी। चर्चा में बने रहने की वजह से इस मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा भी बनी रहती है, लेकिन इसके बावजूद मंदिर में सो रहे साधु पर चाकुओं से हमले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, स्वामी नरेशानंद महंत नरसिंहानंद के शिष्य हैं। मंदिर के एक कर्मचारी ने आज तक को बताया कि मंदिर के महंत नरसिंहानंद की जान को अक्सर खतरा बना रहता है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर उनकी ही हत्या करने आए थे। लेकिन साधु के वेश में नरेशानंद को लेटा देख हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और वहां से भाग गए।

फरार हमलावर की खोज जारी है।