NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हिमाचल में फिर लैंडस्लाइड, यात्रियों से भरी बस और गाड़ियां दबीं, 30 लोगों के फंसे होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार 11 अगस्त को लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ से गिरी चट्टानों के मलबे में यात्रियों से भरी एक बस और कुछ अन्य गाड़ियां दब गईं। किन्नौर जिले के चौरा में नेशनल हाइवे पर ये हादसा हुआ है। ऐसी आशंका है कि 25 से 30 लोग मलबे में दबे हुए हो सकते हैं।

अभी फिलहाल एक की मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू टीम लोगों का रेस्क्यू कर रही है। यह दूसरी बड़ी लैंडस्लाइड की घटना है।

इस चट्टान की वजह से दूसरे वाहन भी मलबे के आस-पास फंसे हैं। मौके पर ITBP और स्थानीय लोग पहुंच चुके हैं। यह हादसा किन्नौर जिले के चौरा में मौजूद नेशनल हाइवे पर हुआ है, जहां पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं।

बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी। बस ज्यादा क्षतिग्रस्थ हुई है। बस ड्राइवर समेत दो लोगों को बचाया जा चुका है।

घटना में एक की मौत हुई है और कई घायल हुए है। बचाव दल मौके पर है। कई वाहन सतलुज नदी में गिर गए है। अभी भी पहाड़ से छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं, जो ऑपरेशन में बाधा बन रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की है और किन्नौर हादसे की जानकारी ली है और उन्होंने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।