NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुंबई: आमिर खान-किरण राव का साथ लोगों को नहीं आ रहा पसंद, एयरपोर्ट पर देखकर भड़क उठे ट्रोल्स

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं। कारगिल में फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद एक्टर मुंबई लौट आए हैं। हाल ही में आमिर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ बेटे आजाद भी नजर आएं।

आमिर खान और बेटे आजाद राव को एयरपोर्ट पर लेने कोई और नहीं बल्कि उनकी एक्स-वाइफ किरण राव पहुंची। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लोग ट्रोल भी कर रहे है।

बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें आमिर खान और बेटे आजाद राव एयरपोर्ट के फ्लोर पर बैठे हैं, और किरण से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद आमिर खान, आज़ाद राव और किरण राव तीनो खुश होते हुए पोज़ देते है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान क्रीम स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट के साथ कैमो-प्रिंट कैप पहने है,और उनके हाथ में तकिया भी है। दूसरी ओर, किरण ने धारीदार नीली शर्ट और नीली जींस पहनी है, जबकि बेटे आजाद सफेद टी-शर्ट और हरे रंग की पैंट पहने नजर आए हैं।

https://www.instagram.com/reel/CSY0T-AqVOD/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो को अबतक 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही लोग कमेंट कर दोनों को ट्रोल करते हुए भी करते हुए नज़र आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है,’कौन सा डाइवोर्स हुआ था फिर।’ दूसरे ने लिखा है,’कुर्सी खाली होते हुए जमीन पर बैठकर ये लोग क्या दर्शाना चाहते हैं?’ वहीं, एक अन्य ने लिखा है,’डाइवोर्स लेंगे लेकिन साथ में रहेंगे…मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है।’