सदियों से चली आ रही मुल्तानी मिट्टी के फायदे, आइये हम आपको बताते है
मुल्तानी मिट्टी सदियों से चली आ रही है। इसका उपयोग बाल धोने में, फेस पैक लगाने में, नहाने के लिए किया जाता है। समय भले ही बदल गया हो लेकिन मुल्तानी मिट्टी का महत्व कम नहीं हुआ है। आज भी इसका इस्तेमाल सौंदर्य को सँवारने के लिए किया जाता है। यह मुल्तान यानी पाकिस्तान के एक स्थान में पाई जाती है, इसलिए इसका नाम इसके जन्म स्थल पर मुल्तानी रखा गया है। इसमें मैग्नेशियम, क्वार्ट्ज, सिलिका, लोहा, कैल्शियम, कैल्साइट जैसे खनिज पाए जाते हैं। मुख्य रूप से यह पाउडर के रूप में मिलती है। मुल्तानी मिट्टी के कई फायदे है। यदि आप इस मिट्टी को अपने चेहरे पर लगाएंगे तो आपके चेहरे की त्वचा को बेहतरीन बनाने में मदद करता है।
आइये जानते है मुल्तानी मिट्टी के कौन-कौन से फेस पैक है।
1. दूध और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
2. हल्दी और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
3. शहद और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
4. टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
यह सारे फेस पैक आपकी त्वचा को निखारने में मदद करते है। यदि आपका चेहरा रुखा और थका हुआ लगे तो आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक ज़रूर लगाए। फेस पैक 10-15 मिनट ज़रूर लगाए। इसे हफ्ते में दो बार लगाना चाहिए ताकि आपकी त्वचा अच्छी और चमकदार रहे। यह आपकी त्वचा को ठंडक भी देती है।
यदि आप बाजार में मुल्तानी मिट्टी खरीदने जाए तो आपको तरह-तरह के ब्रांड की मुल्तानी मिट्टी देखने को मिलेगी। मुल्तानी मिट्टी के अब साबुन भी आने लग गए है। बहुत से यूटुबेरस और इन्फ्लुएंसर सादी चीज़ों को इस्मेताल करने को प्रमोट करते है। यदि आप यूट्यूब पर सर्च करोगे कि मुल्तानी मिट्टी कैसे फेस पर लगाए तो आपको हज़ारों वीडियो देखने को मिल जाएगी।