आज से दिल्ली में ड्राइवर लेस मेट्रो, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
भारत में भी आज से ड्राइवर लेस मेट्रो की शुरुआत हो जाएगी। इस तरह से मानवीय गलती की संभावनाओं को दूर करने में ये मेट्रों बड़ी भूमिका निभाएँगी।
आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आपको बता दे कि अन्य सामान्य मेट्रो की तरह इसमें भी 6 कोच रखा जाएगा।
PM @narendramodi to inaugurate India’s first-ever driverless train operations on Delhi Metro’s Magenta Line on 28 December. https://t.co/bH5nbPOT92
via NaMo App pic.twitter.com/GdogmPu0j6
— PMO India (@PMOIndia) December 27, 2020
कहाँ चलेगी ये मेट्रो
इस परियोजना के लिए के लिए पिंक लाइन और मजेंटा लाइन को चुना गया है। आज से यह ट्रैन मजेंटा लाइन पर जनकपुरी से बॉटनिकल गार्डन पर चलेगी। उसके बाद 2021 में इसी पिंक लाइन के लिए चालू किया जाएगा.