NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सोनू सूद ने सिखाई झाड़ू लगाने की नई टेक्निक, दिखाया डेमो…

बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। आपने प्रशंसकों के लिए वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते है। हाल ही में सोनू सूद ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसमे वे श्रीनगर की एक जगह में झाड़ू लगाने की नई टेक्निक सिखाते नज़र आ रहे हैं। इससे लगता है कि वे डेमो दिखा रहे है। यह वीडियो वायरल हो रही है और लोग उन्हें बहुत सारा प्यार भी दे रहे है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सोनू सूद झाड़ू लगाने वाले कर्मचारियों को झाड़ू लगाने की नई टेक्निक सिखते नज़र आ रहे हैं। सोनू सूद वीडियो में कहते हैं कि, जिस तरह आप लोग झाड़ू लगाते हैं, उसमें बहुत टाइम लग जाता है। इस तरह से झाड़ू लगा के देखिए, जल्दी काम होगा। झाड़ू लगाने से पहले उन्होंने झाड़ू लगाने वाले कर्मचारियों का नाम भी बताया।

सोनू सूद ने इस वीडियो में एक डार्क ब्लू टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनी हुई है। उनके चेहरे पर चश्मा भी लगा हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘Once an Engineer always an Engineer. Learning new lessons’ उनके इस वीडियो पर अब तक 1.1 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/CSeXWMuAn_a/?utm_source=ig_web_copy_link

उनका नया गाना ‘साथ क्या निभाओगे’ रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।