NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को भेजी शुभकामनाएं, जानिए क्‍या बोले

भारत में आज 75वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर दुनिया भर के नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने भी बधाई दी है। बाइडेन ने इस मौके पर कहा है कि नई दिल्‍ली और वॉशिंगटन को पूरी दुनिया को यह दिखा देना चाहिए कि दो महान और विविध लोकतंत्र हर जगह पर लोगों के लिए काम कर सकते हैं।

साथ ही बाइडेन ने कहा कि मैं आज भारत में, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को एक सुरक्षित और खुशहाल भारतीय स्वतंत्रता दिवस की कामना करता हूं।

जो बाइडेन ने कहा कि महात्‍मा गांधी के संदेश से निर्देशित होकर भारत ने स्‍वतंत्रता की ओर अपनी लंबी यात्रा हासिल की। ​​दशकों से, 4 मिलियन से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों के जीवंत समुदाय सहित हमारे लोगों के बीच संबंधों ने हमारी साझेदारी को मजबूत किया है। उन्‍होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच पार्टनरशिप पहले से कहीं ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है।

बता दें कि भूटान ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजीं है। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं इस अवसर पर भारत की सरकार और लोगों को, विशेष रूप से यहां की भारतीय दूतावास की टीम को इस कठिन समय के दौरान अपना समर्थन देने के लिए उनकी प्रशंसा करता है। मैं इस खास मौके पर उन्‍हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।