स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत को भेजी शुभकामनाएं, जानिए क्या बोले
भारत में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर दुनिया भर के नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी बधाई दी है। बाइडेन ने इस मौके पर कहा है कि नई दिल्ली और वॉशिंगटन को पूरी दुनिया को यह दिखा देना चाहिए कि दो महान और विविध लोकतंत्र हर जगह पर लोगों के लिए काम कर सकते हैं।
साथ ही बाइडेन ने कहा कि मैं आज भारत में, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को एक सुरक्षित और खुशहाल भारतीय स्वतंत्रता दिवस की कामना करता हूं।
जो बाइडेन ने कहा कि महात्मा गांधी के संदेश से निर्देशित होकर भारत ने स्वतंत्रता की ओर अपनी लंबी यात्रा हासिल की। दशकों से, 4 मिलियन से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों के जीवंत समुदाय सहित हमारे लोगों के बीच संबंधों ने हमारी साझेदारी को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच पार्टनरशिप पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Together, we must show the world that our two great and diverse democracies can deliver for people everywhere. I wish all those celebrating today, in India, in the United States, and throughout the world, a safe and happy Indian Independence Day: US President Joe Biden
— ANI (@ANI) August 14, 2021
बता दें कि भूटान ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजीं है। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं इस अवसर पर भारत की सरकार और लोगों को, विशेष रूप से यहां की भारतीय दूतावास की टीम को इस कठिन समय के दौरान अपना समर्थन देने के लिए उनकी प्रशंसा करता है। मैं इस खास मौके पर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
I take this occasion to convey our appreciation to the government and people of India, particularly the Embassy of India team here, for the support during these difficult times.
I offer my warmest wishes on this special occasion. Happy Independence Day.https://t.co/Tx2sJHk4rp pic.twitter.com/ZKoTDPdHsB
— PM Bhutan (@PMBhutan) August 14, 2021