NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
स्वतंत्रता दिवस: केसरिया साफा पहन पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, 88 मिनट तक का संबोधन, जानें कब-कब बनाया रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार लंबे-लंबे भाषण देकर अपने ही रिकॉर्ड तोड़े हैं। जबकि उन्होंने आज 88 मिनट का ही भाषण दिया, जो पिछले कई बार की तुलना में कम है। हर साल उनके भाषण के आलावा उनके साफे पर सबकी नज़र होती है। उन्होंने आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर केसरिया रंग के साफे को धारण किया है।

आइए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के कौन-कौन से भाषण सबसे लंबे रहे हैं।

साल 2014 – 65 मिनट
साल 2015 – 88 मिनट
साल 2016 – 94 मिनट
साल 2017 – 56 मिनट
साल 2018 – 83 मिनट
साल 2019 – 92 मिनट
साल 2020 – 86 मिनट

अक्सर प्रधानमंत्री मोदी भारत के पारंपरिक डिजाइनों के साफे में नज़र आए है। कभी गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज, कभी पीले रंग का, कभी गुलाबी और पीले रंग का लहरिया टाई एंड डाई साफा, कभी गहरे लाल और पीले रंग का सुनहरी धारियो वाला, कभी क्रीम कलर की स्ट्रिप वाला भगवा रंग का। वे जो भी रंग का साफा पहनते है, सबकी नज़र उनके साफे पर होती है और वह उनके ऊपर जचता भी बहुत है।