NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
75वें स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट कर बोला- देश से बड़ा कोई धर्म नहीं…..

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमे वे तिरंगा लहराते नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस ट्वीट पर प्रशंसको ने खूब रिएक्शन भी दिए हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्वीट कर तस्वीर शेयर की है। उन्होंने तस्वीर के शीर्षक में लिखा “एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता। वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। मैं इस खास मौके पर इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फोर्स को सैल्यूट करता हूं।”

ट्वीटर पर उनकी इस तस्वीर को 5 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले है। यह तस्वीर रीट्वीट भी हो रही है।

बता दें कि हालही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह रिलीज हुई है। उनकी यह फिल्म कारगिल युद्ध के नायक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित है। यह फिल्म विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं। दर्शकों को फिल्म पसंद आई और फिल्म को बेहद प्यार भी मिल रहा है।