NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
संतूर पर ‘जन गण मन’ वाली ईरान की तारा से मिलिए

इरान की एक लड़की ने संतूर पर भारत के राष्टगान की धुन बजाई, जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है। दरअसल इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक इरानी लड़की पहले भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती है और फिर भारत के राष्टगान की धुन ‘जन-गण-मन’ अपने संतूर पर बजाती है ।

धुन बजाने वाली इस लड़की का नाम तारा है। तारा को संगीत बहुत पसंद है। वह कई सालों से धुन बजा रही है। दुनिया भर में तारा के बहुत से प्रशंसक है।

बता दें, तारा ने यह वीडियो भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया पर अपलोड लिया। लोग इनके इस वीडियो को बूट तारीफ कर रहे है।

https://www.instagram.com/tv/CSkcAvGDnrZ/?utm_source=ig_web_copy_link

तारा के एक प्रशंसक ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि अब आपकी वीडियो देखकर मुझे गूसबम्प्स हो रहे है। आपकी यह वीडियो बहुत अच्छी है । एक और प्रशंसक ने लिखा कि इस वीडियो में सबसे अच्छा यह है कि राष्ट्रगान सटीक 52 सेकंड ने पूरा हो गया ।

तारा के एक अन्य प्रशंसक ने कहा बेटी आपको नमन है । मैं आपको सलाम करता हूं और भारतीयों की तरफ से ढेर सारा प्यार भेजता हूं। आपका टैलेंट बहुत सुंदर है। भगवान आपकी रक्षा करे ।