NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंडियन आइडल 2021 शो के विजेता बने पवनदीन राजन, मिली ट्रॉफी और 25 लाख रूपए

इंडियन आइडल शो के ग्रैंड फिनाले में पवनदीन राजन और 5 और प्रतियोगी थे। उन सभी को पीछे छोड़ते हुए पवनदीन राजन ने इस शो में जीत हासिल कर ली हैं। जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा ।

यह ग्रैंड फिनाले 12 घंटे चला जो कि ऐसा पहली बार हुआ था। इस शो के फिनाले में कई प्रतियोगियों, जजओ ने होस्ट ने परफॉर्म किया है।

प्रिया, निहाल, तोरी, साइली कांबले, मोहम्मद दानिश, अरुणिता कंजिलाल और पवनदीन राजन, फाइनलिस्ट के लिए चुने गए थे । यह सभी प्रतियोगी काफी महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। अरुणिता कंजिलाल और पवनदीन राजन के बीच कड़ा मुक़ाबला रहा। सोसिसल मीडिया ऑनलाइन सर्वे में कभी अरुणिता जीतती नज़र आई तो कभी पवनदीन जीतते नज़र आए।

इंडियन आइडल के विजेता रह चुके अभिजीत सावंत ने कहा कि उन्हें पवनदीन राजन बहुत अच्छे लगते है।

ग्रैंड फिनाले के अंत मे रिजल्ट की घोषणा की गई जिसमें पवनदीन राजन ने जीत हासिल की। उन्हें 25 लाख रुपए की राशि और ट्रॉफी से नवाजा गया।