अहमदाबाद: राखी विक्रेता मास्क और सैनिटाइजर थीम वाली बना रहे राखियां, देखें तस्वीर
भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त को है। हर साल की तरह इस साल भी नई-नई डिजाइन की राखियों का ट्रेंड बाजार में देखने को मिल रहा है। इस साल भी बाज़ारों में अलग-अलग डिजाइन और थीम की राखियाँ बिकनी शुरू हो चुकी है। इस साल मास्क और सैनिटाइजर थीम वाली राखियाँ भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। करीब दो साल से कोरोना का कहर जारी है, इस बीच जैसे ही बाजार में कोरोना से जुड़ी राखियां आईं तब लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गई है।
रक्षा बंधन के अवसर पर अहमदाबाद में राखी विक्रेता मास्क और सैनिटाइजर थीम वाली राखियां बना रहे हैं। इसकी डिमांड बहुत बताई जा रही है।
ANI न्यूज़ एजेंसी को अहमदाबाद के एक राखी विक्रेता ने बताया कि हमने इस बार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली राखियां बनाईं हैं। इन राखियों के जरिए लोगों को कोविड निर्देशों का पालन करने का संदेश मिलेगा। इन राखियों के द्वारा मिले संदेश का लोग अमल करें और अमल करके कोविड काल में अपनी सेहत का ध्यान रखें।
हमने इस बार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली राखियां बनाईं हैं। इन राखियों के जरिए लोगों को कोविड निर्देशों का पालन करने का संदेश मिलेगा। इन राखियों के द्वारा मिले संदेश का लोग अमल करें और अमल करके कोविड काल में अपनी सेहत का ध्यान रखें: अहमदाबाद के राखी विक्रेता, गुजरात https://t.co/iyrrT3wHxL pic.twitter.com/pHfTVK7TmC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2021
वहीं एक दुकानदार ने बताया कि हर साल कुछ न कुछ नया आइडिया के साथ राखी बाजार में आता ही है। इस साल मास्क और सैनिटाइजर के आने से कोरोना जागरूकता संदेश को बल मिलेगा।
बता दें कि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में पर्व और उत्सव के समय लोगों को अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।