NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश: अब इस नाम से जाना जाएगा अलीगढ़, जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव हुआ पास

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत की सत्ता बदलते ही शहरों के नाम को बदलने की कवायद फिर शुरू हो गई है। सोमवार को नवगठित अलीगढ़ जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलने के प्रस्ताव को पास किया गया है। तालों के लिए मशहूर अलीगढ़ का नया नाम अब हरिगढ़ हो जाएगा। जिला पंचायत सदस्यों और प्रतिनिधियों सभी ने इसपर अपनी सहमति जताई है।

इसके साथ ही जिला पंचायत में मैनपुरी का नाम बदलने के प्रस्ताव को भी पास किया गया। बताया जा रहा है कि मयन ऋषि की तपोभूमि होने के कारण मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा गया था।

कुछ बीजेपी नेताओं ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम भी बदलने की मांग कि उन्होंने कहा कि धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखी जाए।

जिला पंचायत में पास किए गए इन प्रस्तावों को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को के पास भेजा गया है। उसके बाद सदन में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि नाम बदलना है या नहीं।

उत्तर प्रदेश के इन शहरों का बदल चुका है नाम

मुगलसराय- पंडित दीन दयाल उपाध्याय

इलाहाबाद- प्रयागराज

फैजाबाद-
अयोध्या (पहले फैजाबाद जिले के अंदर आयोध्या शहर आता था, लेकिन अब अयोध्या को जिला कर दिया गया है)