सोनू सूद ने खुद बनाया मिसल पाव, कहा- ‘खाना न आए तो बनाना पड़ता है’; विडिओ हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हमेशा अपने आपको आम जनता से जोड़ कर रखते हैं। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने जरूरतमंदों की इतनी ज्यादा मदद की है कि लोगों ने तो उन्हें मसीहा तक बुलाना शुरू कर दिया है। सोनू सूद,सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे महाराष्ट्र की फेमस डिश मिसल पाव बनाते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस वीडियो मे एक आदमी सोनू को मिसल पाव का आर्डर देता है, जिसके बाद वे इसे बनाने लगते हैं। इस दौरान एक्टर बताते हैं कि वे फिल्मिस्तान की कैंटीन में हैं, जहां बेस्ट मिसल पाव मिलता है। वे यह भी कहते हैं कि जब शूटिंग के अंदर खाना न आए तो खुद का बनाना पड़ता है।
सोनू ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘खुद बनाओ खुद खाओ।’ मिसल पाव किसे चाहिए। उनके इस वीडियो पर अब तक 9 लाख 74 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं।
https://www.instagram.com/p/CSolWW-gTVM/?utm_source=ig_web_copy_link
सोनू सूद के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मुझे भी आपके हाथ का मिसल पाव खाना है’ ।बात करें काम की तो हाल ही में एक्टर ‘साथ क्या निभाओगे’ म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए हैं। एक हफ्ते पहले रिलीज हुए इस गाने को यू-ट्यूब पर 26 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं ।
सोनू सूद के एक प्रशंसक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मुझे भी आपके हाथ का मिसल पाव खाना है। उनके काम की बात करें तो हाल ही में एक्टर ‘साथ क्या निभाओगे’ म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए हैं. एक हफ्ते पहले रिलीज हुए इस गाने को यू-ट्यूब पर 26 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।