दिल्ली: 1000 लो फ्लोर बस खरीद मामले में गृहमंत्रालय ने दिए CBI जांच के आदेश
गृह मंत्रालय ने दिल्ली में 1,000 लो फ्लोर बसों की खरीद के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए है। दिल्ली के मुख्य सचिव को इस मामले की जांच सीबीआई से करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इस साल जुलाई में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल को चिट्ठी लिखकर बस खरीद मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। उसके बाद LG हाउस ने इस मामले को गृह मंत्रालय को भेज दिया था।
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला और कहा कि परिवहन मंत्री को गिरफ्तार करना चाहिए। विजेंद्र गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा कि DTC बस ख़रीद घोटाले में CBI जाँच शुरू। परिवहन मंत्री @kgahlot को तुरंत बर्खास्त कर, गिरफ्तार करो @ArvindKejriwal सरकार ने 5000 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार को दबाने और रफादफा करने का भरसक प्रयास किया। बस ख़रीद घोटाले में
@AamAadmiParty ने चुप्पी क्यों साध ली ?
DTC बस ख़रीद घोटाले में CBI जाँच शुरू।
परिवहन मंत्री @kgahlot को तुरंत बर्खास्त कर,गिरफतार करो।@ArvindKejriwal सरकार ने 5000 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार को दबाने और रफादफा करने का भरसक प्रयास किया।
बस ख़रीद घोटाले में @AamAadmiParty ने चुप्पी क्यों साध ली ?#KejriwalKaBusScam pic.twitter.com/ofJxNZjvoE— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) August 19, 2021
सीबीआई जांच की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने कहा है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रचती रहती है, लेकिन कभी कामयाब नहीं हो पाती है। इन आरोपों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली सरकार पर यह आरोप लगे है कि केजरीवाल सरकार ने 2 कंपनियों के साथ 1000 लो फ्लोर बसों को खरीदने का एग्रीमेंट किया था, लेकिन इस खरीद की प्रक्रिया में अनियमितता पाई गई थी।