NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार: आरजेडी में खिचीं तलवारें, जगदानंद सिंह ने पूछा- कौन हैं तेज प्रताप? मैं सिर्फ लालू और तेजस्वी को जानता हूं

राष्ट्रीय जनता दल में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कल आकाश यादव को पद से हटा दिया था। जिसकी वजह से तेजप्रताप काफ़ी नाराज़ हो गए थे। उन्होंने कहा यह पार्टी के संविधान के खिलाफ है। जगदानंद सिंह ने पूछा है कि हू इज तेजप्रताप…..? मैं किसी दूसरे को नहीं जानता हूं। मै सिर्फ लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को जानता हूं। लालू यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके सिवाय कोई मुझसे स्पष्टीकरण नहीं पूछ सकता।

तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलती है और आरजेडी का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते। आज जो हुआ वो आरजेडी के संविधान के खिलाफ हुआ।’

इससे पहले 8 अगस्त को बुलाई गई बैठक में तेजप्रताप ने जगदानंद को हिलटर बताया था। इस बैठक के बाद से ही जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे थे। उनकी जगह तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में 15 अगस्त पर झंडा फहराया था।

सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी ने जगदानंद सिंह को मनाने की काफी कोशिशे कीं और वे मान गए। कार्यालय आते ही जगदानंद ने नेताओं के साथ बैठक की। कल ही उन्होंने आकाश यादव से कमान लेकर गगन कुमार को सौंप दी। इससे उन्होंने संदेश दिया कि अगर पार्टी को चलाना है तो सब को उनकी सुननी पड़ेगी।