NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की बुलाई बैठक, NCP चीफ शरद पवार भी होंगे शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज यानि शुक्रवार को केंद्र के खिलाफ विपक्षी एकजुटता दिखाने और विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने के तहत देश के 15 विपक्षी दलों के साथ डिजिटल बैठक करेंगी। इस बैठक में इसमें पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

इस बैठक में NCP चीफ शरद पवार भी शामिल होंगे। NCP नेता नवाब मलिक ने ANI न्यूज़ बताया कि कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आज सभी समवैचारिक पार्टियों की एक बैठक बुलाई है। NCP को भी निमंत्रण दिया गया है। शरद पवार आज शाम को 4:30 बजे इस बैठक में शामिल होंगे।

विपक्षी एकजुटता को मजबूत करना है मुख्य मकसद

सूत्रों के अनुसार देश के सामने खड़े प्रमुख मुद्दों पर सोनिया गांधी विपक्षी दलों को साथ लेकर सरकार को घेरने की तैयारियों में जुटी है और इसी प्रयास के तहत यह बैठक की जाएगी। हालांकि, बैठक का मुख्य एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी को घेरने और विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने के ऊपर विचार विमर्श किया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान किसान आंदोलन, पेगासस जासूसी विवाद और महंगाई के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता देखने को मिली थी। विपक्षी दलों की एकजुटता के कारण ही सदन की कार्यवाही लगातार बाधित होती रही। इसलिए विपक्षी दल भाजपा का मुकाबला एकजुट होकर करेगी, ताकि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती दे सके।