अब रक्षा खरीद की सही जानकारी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर होगी पब्लिश, राजनाथ सिंह ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय और रक्षा सेवाओं की वेबसाइट पर नियोजित खरीद की सही जानकारी पब्लिश करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस निर्णय से ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पूंजी अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस निर्णय के कारण इंडस्ट्री के लोग मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) के साथ टेक्नोलॉजी टाई-अप की योजना बना सकते हैं।
साथ ही प्रोडक्शन लाइंस बनाने और क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकते हैं। प्रस्ताव प्राप्त करने के एक हफ्ते के अंदर ही मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है।
अभी कुछ दिन पहले ही आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने कहा था कि सशस्त्र बलों के लिए खरीद प्रक्रिया समय के हिसाब से धीमी चल रही है और इसमें सुधार के लिए नौकरशाही मामलों में क्रांतिकारी बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नियमों और कायदों की ‘मनमानी प्रकृति’ के कारण खरीद प्रक्रिया में कई खामियां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ‘औद्योगिक युग’ की प्रक्रियाओं के द्वारा ‘सूचना युग’ युद्ध की जरूरतों को असमर्थ नहीं बनाया जा सकता है।