NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वैक्सीन नए स्ट्रेन के खिलाफ भी असरदार, घबराने की जरूरत नहीं – स्वास्थ मंत्रालय

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने वैक्सीन का इंतज़ार कर रहें लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। भारत में कोरोना के इस नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। अब तक भारत में 6 लोगों में नए स्ट्रेन के लक्षणों को पाया गया है। ऐसे में स्वास्थ मंत्रालय के उस बयान ने जिसमे कहा गया है कि देश को नए वायरस के स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है, कोरोना की वैक्सीन इस नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी,लोगों को राहत की साँस दी है।

गृह मंत्रालय के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो के विजय राघवन ने मंगलवार को कहा वैक्सीन यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगी।

पूरी खबर यहाँ पढ़े