रिया कपूर की शादी के बाद भेजा गया सबको कार्ड, बताया बड़े सितारों को ना बुलाने का कारण
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की हाल ही में शादी हुई। इस शादी में सभी करीबी रिश्तेदार और दोस्त पहुंचे थे, लेकिन किसी बड़े फिल्मी सितारे को नहीं बुलाया गया था, लेकिन अब इसके पीछे का कारण सामने आ गया है।
अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी के बंधन में बंधी रिया कपूर ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। इस नए जोड़े रिया कपूर और करण बूलानी ने अपने फिल्म जगत के दोस्तों को एक कार्ड भेजा, जहां उन्होंने अपनी शादी की खुशी अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ शेयर की। इस कार्ड की तस्वीर को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और रिया और करण बुलानी को शादी की शुभकामनाएं देते हुए इस की जनकारी दी कि रिया की शादी में बॉलीवुड सितारे क्यों शामिल नहीं हुए थे।
इस कार्ड पर लिखा था, ‘हमें ये बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि 14 अगस्त 2021 को रिया और करण का घर पर ही एक छोटा सा फंक्शन हुआ। कुछ परिस्थितियों के चलते हम अपने प्रियजनों को बुलाने में असमर्थ हैं। हम सभी ने आपको यहां पर बहुत याद किया। आप सब लोग हमारे दिल में थे। रिया और करण ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है ऐसे में उन्हें आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है।’
रिसेप्शन पार्टी में रिया कपूर और अनिल कपूर की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। एक वीडियो में अनिल कपूर के चेहरे पर खुशी साफ-साफ नजर आ रही थी। वहीं रिया भी अपने पिता के साथ उस समय को एंजॉय करती हुईं नजर आ रही थीं। ये दोनों सोनम कपूर के गाने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ पर डांस कर रहे थे। इसके अलावा भी इन दोनों के वेडिंग रिसेप्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।