NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नीति आयोग की आशंका- सितंबर में रोजाना आ सकते हैं 4 लाख कोरोना केस, 2 लाख ICU बेड रखें तैयार

भारत में कोरोना महामारी का विकराल रूप एक बार फिर देखने को मिल सकता है। अभी देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम है। ज्यादातर राज्यों में पूर्ण एवं आंशिक लॉकडाउन खत्म हो चुका है, बाजार भी खुल गये हैं। लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।

देश-दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कई विशेषज्ञों ने यह पहले भी कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है और ये दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक साबित होगी। इसी बीच अब नीति आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका व्यक्त की है। नीति आयोग के अनुसार सितंबर में 4 से 5 लाख कोरोना केस रोजाना आ सकते हैं।

द इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार, नीति आयोग ने बड़ी संख्या में अस्पताल में कोविड बेड रखने की सिफारिश की, साथ ही आयोग ने कहा कि खराब हालात से निपटने के लिए पहले से तैयार रहना होगा। नीति आयोग ने कहा कि सितंबर तक दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए। इसके अलावा 1.2 लाख वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड, 7 लाख ऑक्सीजन वाले बेड और 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड रखने को भी कहा।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को बहुत प्रभावित किया था। उस दौरान देश के कई शहरों में कोरोना का तांडव देखा गया और बड़ी संख्‍या में लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी।