NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश का पहला स्माग टावर, अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन; जानिये- इसके फायदे

दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ आज यानि सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनाट प्लेस में देश का पहला स्माग टावर उद्घाटन किया है।

यह स्माग टावर वातावरण दूषित हवा को खींचेगा और साफ करके 10 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ेगा। इसके शुरू होने के बाद विशेषज्ञ दिल्ली में वायु प्रदूषण पर इसके प्रभाव का पता लगाएंगे। नतीजों के आधार पर दिल्ली में अन्य स्थानों पर उपकरण लगाने पर फैसला लेंगे। यह एक तरह से पायलट प्रोजेक्ट है।

अध्ययन के बाद दिल्ली सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेंगे और फिर प्रदर्शन प्रभावशाली होने पर सरकार दिल्ली में इसी तरह के टावर स्थापित करेगी।

स्माग टवर हर सेकेंड में 1000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा और दिल्ली में पीएम 2.5, पीएम 10 के स्तर को कम करेगा।