जातिगत जनगणना को लेकर बैठक हुई खत्म, नीतीश कुमार बोले- उम्मीद है प्रधानमंत्री हमारी बात पर गौर करेंगे
जातीय जनगणना की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 10 दलों के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के नेताओं के बीच की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में 10 दलों के 11 नेता शामिल हुए थे।
बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी 10 पार्टियों के 11 नेता आज पीएम मोदी से मिलने गए थे, सभी की इस पर एक राय हैं। सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के सामने जाति आधारित जनगणना के पक्ष में अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने सभी की बातों को ध्यान से सुना। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें।
प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बात सुनी। सबने जातिगत जनगणना के पक्ष में एक-एक बात कही है। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें: जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/q4djbWmxqq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2021
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से कहा कि हर हालत में जातिगत जनगणना कराएं, ये ऐतिहासिक निर्णय होगा। उन्होंने बहुत गंभीरता से हमारी बात सुनी है इसलिए हमें लगता है कि जल्दी ही कोई निर्णय होगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है, अब हम लोगों को उनके निर्णय का इंतज़ार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है, अब हम लोगों को उनके निर्णय का इंतज़ार है: जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद तेजस्वी यादव, RJD pic.twitter.com/VMI4ohxOD0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2021
इन 11 नेताओं ने पीएम मोदी से की मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, अजित शर्मा(कांग्रेस), जनक राम(बीजेपी), महबूब आलम(भाकपा माले), अख्तरुल इमाम(एआईएमआईएम), सूर्यकांत पासवान(सीपीआई), मुकेश साहनी(वीआईपी), अजय कुमार(सीपीएम)।