दीपिका सिंह का दमदार वर्कआउट वीडियो हो रहा जमकर वायरल, देखे वीडियो
सीरियल ‘दिया और बाती हम’ की अभिनेत्री दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे इन दिंनो जमकर अपना वजन कम करने में लगी हुई है। दीपिका अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए तस्वीर और वीडियो शेयर करती है।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करी है, जिसमे वे जमकर वर्कआउट करती नज़र आ रही है। उनकी इस डेडिकेशन को देख प्रशंसक खुश हो रहे है और यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे काफी टफ वर्कआउट कर रही हैं। उन्होंने रेड टॉप और ब्लैक जैगिंग पहना हुआ है। दीपिका ने इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है ‘यह आपका सोमवार है। मॉर्निंग रिमाइंडर कि आप इस सप्ताह जो कुछ भी आप पर फेंकते हैं उसे आप संभाल सकते हैं। #functionaltraining #fitnessjourney #onlinetraining @atiksheikhh @teamhardcorobic #nutritionist @kskadakia’
दीपिका सिंह का टफ वर्कआउट देख प्रशंसक उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। एक प्रशंसक ने कमेंट किया ‘Wowwww Nice Superb fitnes’, तो दूसरे ने लिखा है ‘Super powerful’.
https://www.instagram.com/reel/CS5qtUto-S7/?utm_source=ig_web_copy_link
इनके इस वीडियो को अब तक 11 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके है।
बता दें, दीपिका सिंह ने 2 मई 2014 को टेलीविजन शो डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। अब दीपिका सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो से सुर्खियो में बनी हुई हैं।