NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पीएम मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से की फोन पर बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

अफगान संकट समेत कई अन्‍य मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से बातचीत की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडा के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें कोविड टीकों में सहयोग, जलवायु और ऊर्जा पर ध्यान देने के साथ विकास सहयोग और व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर मर्केल ने अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र और दुनिया पर इसके प्रभाव पर चर्चा की।

उन्होंने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें सबसे जरूरी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों की वापसी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि आज शाम (जर्मन) चांसलर एंजेला मर्केल से बात की।

अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम सहित द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।