NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
स्पाइडर मैन: नो वे होम का ट्रेलर हुआ रिलीज, पहली बार दुनिया के सामने आएगा पीटर पार्कर का राज

फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो कर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज बने बेनेडिक्ट कम्बरबैच की भी अहम भूमिका है। ट्रेलर को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।

फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। ट्रेलर को देख पता चलता है कि पीटर पार्कर यानी स्पाइडर मैन नए मिशन पर निकलता है जिसकी मदद डॉक्टर स्ट्रेंज करते हैं। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, बाद में ट्रेलर का वीडियो लीक करने वाले कुछ ट्वीट्स को हटा दिया गया है।

‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ में टॉम हॉलैंड, जेंडाया, जोन फेवर्यू, जैकब बैटलोन और मरीसा टोमई की मुख्य भूमिका है। इसका निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है। इसे क्रिस मैक्केना और एरिक सोमर्स ने लिखा है। फिल्म को केविन और फीज एमी पास्कल ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म आने से पहले ट्रेलर धमाल मचा रहा है, तो फिल्म सिनेमाघर में आने के बाद कितना धूम मचा देगी। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग फिल्म का अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।