NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मलीशा हीना खान ने तालिबानी फायरिंग में खोए 4 रिश्तेदार, बोली- ‘नसीबवाली हूँ जो भारत में हूँ’

इन दिनों पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान के हालात पर है। ऐसे में वहां से आए दिन दिल दहला देने वाली खबरें, तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रहे हैं। अब बॉलीवुड में काम करने वाली एक एक्ट्रेस के एक दो नहीं 4 रिश्तेदार तालिबान फायरिंग के कारण जान गंवा चुके हैं। पाकिस्तानी-अफगान मूल की एक्ट्रेस मलीशा हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर खुद को खुशनसीब बताया है।

एक्ट्रेस मलीशा हीना खान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि उनके चाचा, भतीजे और दो चचेरे भाई लड़ाई में मारे गए. मलीशा के परिवार के 5-6 सदस्य अब भी अफगानिस्तान में हैं। जिनमें उनका एक छोटा भाई और बहन भी शामिल हैं, लेकिन वे छिपे हुए हैं। बता दें कि मलीशा पिछले कई सालों से मुंबई में रहती हैं।

मलीशा ने अपने परिवार के मृत सदस्यों की जानकारी देते हुए फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर आकर दिल की बात कही। उन्होंने यहां इस रुला देने वाली जानकारी के साथ लिखा है, ‘अफगानिस्तान से एक दुखद खबर आ रही है। मेरे परिवार ने मेरे चाचा और दो चचेरे भाई सहित 4 सदस्यों को खो दिया, जिन्होंने परिवहन मंत्रालय में अफगान सरकार के लिए काम किया था। वे सभी मारे गए, वे जिस कार में थे, वह तालिबान की भारी गोलाबारी की चपेट में आ गई और उसमें विस्फोट हो गया। हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो भारत में रहते हैं, ‘धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी’।

याद दिला दें कि मलिशा हीना खान साल 2018 में उस समय सुर्खियों में आईं थी, जब उन्होंने एक न्यूड वीडियो लीक होने पर सिंगर का साथ दिया। दरअसल उन्होंने फेमस पाकिस्तानी गायिका राबी पीरजादा का समर्थन किया था, जिनके प्राइवेट न्यूड फोटो और वीडियो लीक हो गए थे।