Happy New Year 2021: नए साल के जश्न पर पाबंदियां, पार्टी में जाने से पहले जरूर जान लें ये गाइडलाइंस
अब नए साल (Happy New Year 2021) के आने में भी बस कुछ दिन ही बचे हैं। मगर इस बार देश में कोरोना महामारी (Covid 19) के चलते कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। इससे नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। यदि आप भी नए साल पर जश्न के लिए कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले आप इन नियमों को जरूर जान लें ।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक 7 घंटे का नाइट कर्फ्यू लागू किया है. ये कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेगा. महाराष्ट्र के तमाम बड़े शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर न्यू ईयर के जश्न पर पाबंदी है.
कर्नाटक
कर्नाटक में भी राज्य सरकार ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पब, क्लबों और रेस्त्रां में नए साल के जश्न के लेकर होने वाली पार्टियों पर रोक लगा दी है. हालांकि राज्य में नाइट कर्फ्यू नहीं है और आयोजन को लेकर पाबंदी हैं.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर विशिष्ट गाइडलाइंस जारी की हैं. उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने और एक जगह 100 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा न करने के लिए कहा गया है. समारोहों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल होगा और साउंड सिस्टम का उपयोग भी अदालत के आदेशों के अधीन होना चाहिए.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में नए साल पर सार्वजनिक समारोह को लेकर सख्त पाबन्दी हैं। प्रशासन ने ये निर्देश देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी के सभी पब और रेस्त्रां पर लागू कराए जाएंगे. इन नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 और एपिडेमिक डिसीज एक्ट समेत इंडियन पीनल कोड से संबंधित धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के 8 प्रमुख जिलों में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसमें शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जैसी जगहें शामिल हैं.
मणिपुर
मणिपुर में नवंबर से ही शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. राज्य सरकार ये नाइट कर्फ्यू न्यू ईयर की शाम और अगला आदेश न आने तक जारी रखेगी. मणिपुर के जिला प्रशासन ने दिन के वक्त सार्वजनिक स्थलों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को अनुमति दी है.
ओडिशा
ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर में न्यू ईयर के जश्न को लेकर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी. पब, होटेल और रेस्टोरेंट्स में पार्टीज प्रतिबंधित रहेंगी. अधिकारियों ने लोगों को घर में रहकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने को कहा है.
तमिलनाडु
राज्य सरकार ने क्लब, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट और यहां तक कि बीचेस (समुद्र तट) पर भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को बैन कर दिया है. ये प्रतिबंध 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक रहेगा.
पंजाब
पंजाब सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया हुआ है, जो कि 1 जनवरी तक लागू रहेगा. पंजाब सरकार ने 11 दिसंबर को एक गाइडलाइन जारी की थी जिसके तहत इंडोर गैदरिंग्स में 100 और आउटडोर गैदरिंग्स में 250 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर पाबंदी है.
राजस्थान
राजस्थान की सरकार ने 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी 2021 की शाम 6 बजे तक उन शहरों में कर्फ्यू लगाने का एलान किया है, जिनकी आबादी एक लाख से ज्यादा है. सभी बाजार 7 बजे तक बंद हो जाएंगे.
Ankit Anand
दिल्ली सरकार ने शुरू की मिड डे मील योजना- अगले 6 महीने तक स्कूली बच्चों को मिलेगा सुखा राशन