NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
काबुल एयरपोर्ट पर भूखे प्यासे रहने को मजबूर लोग… 3000 रुपये में एक बोतल पानी, 7500 रुपये में मिल रहा है एक प्लेट चावल

काबुल हवाईअड्डे के बाहर खाने-पीने की वस्तुएं कई गुना ज्यादा दामों में बिक रही हैं। दुकानदार अफगानी करेंसी के बजाए डॉलर की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक अफगानियों की मदद कर रहे हैं, लेकिन हर व्यक्ति तक खान-पानी पहुंचाना उनके लिए भी मुश्किल है। काबुल हवाईअड्डे पर पानी की एक बोतल की कीमत 3000 रुपये,और एक प्लेट चावल की कीमत 7500 रुपये है।

यदि आपको डॉलर के भाव में बताए तो पानी की एक बोतल 40 डॉलर और एक प्लेट चावल 100 डॉलर तक चला गया है। सबसे ज्यादा हैरान करने की बात यह है की दुकानदार अफगानिस्तान की मुद्रा की जगह डॉलर में ही भुगतान की मांग कर रहे हैं।

काबुल हवाईअड्डे पर लोग बिना कुछ खाए-पीए ही धूप में खड़े होने को मजबूर हो रहे हैं। इस सबके बावजूद तालिबानी उनकी मदद करने की बजाए मारपीट कर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक अफगानियों की मदद कर रहे हैं। सैनिक एयरपोर्ट के पास अस्थाई घर बनाकर रहने वालों को पानी की बोतल और खाना दे रहे हैं। साथ ही सैनिक अफगानिस्तान के छोटे बच्चों को चिप्स के पैकेट बांट रहे हैं।

एयरपोर्ट के अंदर अमेरिका और ब्रिटेन के सैनिक हैं, लेकिन उसे बाहर से तालिबान के घेर लिया है। हवाईअड्डे के रास्ते पर भी तालिबानी लड़ाके मौजूद हैं। वो लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने से रोक रहे हैं और जो लोग वहां पहुंच चुके हैं उन्हें भी धमकाया जा रहा है।