टॉपलेस फोटोशूट पर कियारा आडवाणी ने किया रिएक्ट, हुई थीं जमकर ट्रोल
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी बोल्डनेस से लोगों को हैरत में डाल देती हैं। पिछले साल डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए अपने टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल होने के बाद चर्चा में थीं और ट्रोल भी हुईं थीं। अब दो साल बाद कियारा ने ट्रोल का खुलकर जवाब दिया है।
इस तस्वीर में उन्होंने बड़े से पत्तों के पीछे खड़े होकर पोज दिया था। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर इतना हंगामा मचाया जितना शायद कियारा और डब्बू ने भी नहीं सोचा था। जितने लोग पसंद करने वाले थे उतने ही इसकी आलोचना करने वाले भी थे।
कुछ दिनों पहले अरबाज खान द्वारा होस्ट किए गए चैट शो ‘पिंच 2’ में कियारा मेहमान बनकर आयी और अरबाज ने उन्हीं के सामने इंस्टाग्राम के कुछ कमेंट पढ़कर सुनाए। जिसमें लिखा था, ‘2020 में बस यही एक चीज अच्छी हुई थी.’ इस पर कियारा ने प्रतिक्रिया दी, ‘मैं इसे एक तारीफ के रूप में लुंगी’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘काश! ये पत्ता बकरी खा जाती’, कियारा ये सुनते ही चिल्लाई और डर वाला एक्सप्रेशन दिया।
किआरा ने आगे बताया, ‘मुझे खुद पता नहीं है ये कहां से कहां गया… यह डब्बू ही थे जो… वह पत्ते वाला आइडिया लेकर साामने आए, यह बहुत ही खूबसूरत आइडिया था। हमने मिलकर इसे पूरा किया।