NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रेल टिकट बुकिंग को लेकर बदलने जा रहा है बड़ा नियम, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन टिकट बुक

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन: ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बदले नियम

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने ऑनलाइन टिकट को लेकर कुछ नए नियम लागू किए हैं। IRCTC ने यात्रियों से कहा है कि वो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने अपना वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लिया हो, जिसमें ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भी शामिल हैं।इसके बाद ही कोई यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेगा और यह बेहद आसान है। आप इसे घर बैठे बड़े आराम से कर सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाना होता है। टिकट ऑनलाइन बुक करने से पहले, यात्रियों से पोर्टल पर एक लॉग-इन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाता है।इसलिए लॉग-इन पासवर्ड बनाने के लिए यात्रियों को अब अपना रजिस्टर्ड ई-मेल और फोन नंबर देना होगा। दोनों चीजों के वेरिफाई होने के बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से टिकट बुक कर सकता है।

ई-मेल आईडी और फोन नंबर का वेरिफिकेशन ;-

1- जैसे ही आप IRCTC पोर्टल में लॉग-इन करेंगे, वेरिफिकेशन के लिए एक नया पेज या विंडो खुलेगी।

2- यहां पर आपको अपना पहले से रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।

3- एक बात का ध्यान रखें कि पेज की दाईं तरफ वेरिफिकेशन का विकल्प है और बाईं तरफ एडिट करने का ऑप्शन।

4- अगर ई-मेल, फोन नंबर की जानकारी में बदलाव करना है, तो बाईं तरफ दिए गए एडिट ऑप्शन से कर सकते हैं।

5- सारी जानकारियां सही तरीके से भरने के बाद आपके दिए गए फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

6- इस ओटीपी को पोर्टल पर डालते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

7- इसी तरह से ई-मेल को भी वेरिफाई करना होगा।