शिवसेना सांसद संजय राउत पर बरसे नारायण राणे, कहा- ये शिवसेना को पतन की ओर ले जाएंगे
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ‘थप्पड़’ वाली टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर अभी भी बीजेपी और शिवसेना की ओर से बयानबाजी का दौर जारी है। नारायण राणे ने शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राउत और विनायक राउत पर निशाना साधा और कहा कि ये दोनों अपनी पार्टी को अंत की ओर ले जा रहे हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने से संबंधित कथित बयान पर शिवसेना ने नारायण राणे पर जमकर बोला था अब वो उसी का जवाब दे रहे है।
रत्नागिरी में अपने जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे घर के सामने आए शिवसैनिकों का पुलिस ने स्वागत किया। पिछले दो सालों में शिवसेना ने कोंकण क्षेत्र को क्या दिया है? उन्होंने सोचा कि अगर वे मेरे खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो मुझे डर लगेगा। लेकिन हमारी यात्रा सफल रही।
नारायण राणे ने आगे कहा कि संजय राउत बिना मतलब का बोलते हैं। विनायक और संजय राउत शिवसेना को पतन की ओर ले जाएंगे। कोंकण और कश्मीर के बीच उतना ही अंतर है जितना कि ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाना।
Sanjay Raut speaks without any sense. Vinayak and Sanjay Raut will lead to the fall of Shiv Sena… The distance between Konkan and Kashmir represents the difference between Mamata Banerjee and her becoming the PM: Union Minister Narayan Rane
— ANI (@ANI) August 27, 2021
इस दौरान नारायण राणे ने कोरोना के बढ़ते मामलों और सुशांत सिंह राजपूत के हत्या के मुद्दे को भी उठाया। राणे ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वे (शिवसेना) सत्ता में हैं, इसलिए उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र कोरोना में नंबर 1 है। COVID के दौरान, उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई। दिशा सालियान का रेप और हत्या हुआ फिर भी खुलेआम घूम रहे हैं अपराधी।
सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिया था बयान
बता दें कि यह पूरा विवाद 23 अगस्त का है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी। इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई थी। राणे ने रायगढ़ जिले में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। और इसी बात को लेकर राणे ने थप्पड़ मारने जैसा विवादित बयान दिया था।
इस मामले में मंगलवार को नारायण राणे को गिरफ्तार किया गया था, हालंकि कुछ घंटे बाद देर रात उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।