पंजाब कांग्रेस में घमासान, हरीश रावत बोले- बीजेपी अपना घर देखे, हम स्थिति को संभालने में सक्षम

पंजाब कांग्रेस के अंदर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद को लेकर आज हरीश रावत ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे थे।

इस मुलाकात के बाद ANI न्यूज़ एजेंसी से हरीश रावत ने कहा कि मैंने अपनी बात सोनिया गांधी के सामने रख दी हैं। अब उनके मार्गदर्शन का अनुसरण होगा। जो उनका निर्णय होगा उसे हम मानेंगे।

पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवाद पर विपक्षी पार्टियां जमकर बयानबाजी कर रही हैं। इसी बीच विपक्ष पर तंज कसते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि वो स्थिति को संभालने में सक्षम हैं, विपक्षी पार्टियां अपने घर को देखें।

भाजपा पर निशाना साधते हुए हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी अपना घर देखे, हम अपना घर संभालने के लिए सक्षम हैं।

दूसरी तरफ सिद्धू के बगावती तेवरों को लेकर रावत ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, सभी विनम्र हैं। वे जानते हैं कि क्या करना है। हर किसी के बोलने का अपना अंदाज होता है, इसे बगावत कहना गलत होगा।

बता दें कि हरीश रावत की मुलाकात सोनिया गांधी से ऐसे समय में हुई है, जब ठीक एक दिन पहले एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा था कि अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गई, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे।