बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, बैंक डिटेल भी मांगे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है। अभिषेक बनर्जी को 6 सितंबर को और पत्नी रुजिरा को 1 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में उन्हें बुलाया गया है। ईडी ने अभिषेक और रुजिरा को बैंक खातों से जुड़ी जानकारी भी देने के लिए भी कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं।

एनडीटीवी के सूत्रों के अनुसार रुजिरा बनर्जी की कंपनी लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी पर एजेंसी को शक है। इसके कुछ बैंकिंग ट्रांजैक्शन्स पर सीबीआई और ईडी को संदेह है।

इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

क्या है कोयला घोटाला?

यह मामला पिछले साल मई-अगस्त से जुड़ा है। एनडीटीवी के अनुसार सतर्कता विभाग और ईसीएल टास्क फोर्स ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि ईसीएल के पट्टे क्षेत्र में व्यापक रूप से अवैध कोयला खनन और उसकी ढुलाई हो रही है। टीम ने तब पाया था कि अवैध कोयला खनन में कई मशीनें लगी हैं और ढुलाई के लिए भी वहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी हैं। टीम ने तब बड़े पैमाने पर कोयले की जब्ती की थी।

जानकारी के अनुसार अनूप माझी उर्फ लाला को मुख्य आरोपी बताया जाता है। इससे पहले ईडी ने दावा किया था इस अवैध कारोबार से मिली राशि के अभिषेक लाभार्थी थे। हालांकि, उन्होंने तमाम आरोपों से इनकार किया है।