NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे आयोध्या, सील रहेगी रामनगरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि 29 अगस्त को आयोध्या पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए एक घंटे पहले ही आयोध्या की रामनगरी को सील कर दिया जाएगा। राष्टपति रामनाथ के स्वागत के लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11:30 बजे आयोध्या पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्या को भव्य रुप से सजाया गया है।

राष्टपति के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगे। रेलवे स्टेशन से लेकर हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि तक जाने वाली हर सड़क को, हर गली को रंगरोगन किया गया है।

आयोध्या पहुंचने के बाद, वह रामलला के दर्शन करेंगे। साथ ही प्रदेश के 17 जिलों में दो माह से अधिक समय तक आयोजित होने वाले रामायण कॉन्क्लेव की भी शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही अयोध्या में राष्ट्रपति के हाथों कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। वे हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करेंगे।

आयोध्या की ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। साथ ही ट्रैफिक के लिए डायवर्जन होगा। जब तक राष्ट्रपति आयोध्या में होंगे, तब तक बाहरी लोगो को अनुमति नहीं दी जाएगी और साथ ही स्थानीय लोगों को आईडी प्रूफ दिखाकर एंट्री मिलेगी।