मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनमाष्टमी के दिन होंगे शामिल
मथुरा के रामलीला मैदान में रविवार से तीन दिवसीय कृष्णोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। सोमवार यानि कल 30 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने यह जानकारी दी है।
यह आयोजन परिषद, राज्य के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने एनडीटीवी को बताया, ‘‘भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को बनाने का कार्य शुरू हो गया है। क्लॉक रूम बनाने के लिए जगहों का चुनाव कर लिया गया है।” वहीं परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्रा ने भी बताया कि “सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर को 3:30 बजे मथुरा आएँगे। वह कृष्णोत्सव का उद्घाटन करने के लिए रामलीला मैदान जाएंगे। मुख्यमंत्री मथुरा में करीब 90 मिनट तक ठहरेगें और वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मंदिरों में दर्शन भी करेंगे।”
श्री कृष्ण जन्मस्थान के अधिकारियों ने एनडीटीवी को बताया कि कोविड-19 की वजह से इस बार आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद नहीं दिया जाएगा। क्लॉकरूम के लिए चार स्थान- रूपम सिनेमा, गोविंद नगर पुलिस थाने के सामने, गल्तेश्वर मंदिर तिराहा और राधा पार्क तय किए गए है। भक्तों को जानकारी देने के लिए लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। केशव देव मंदिर, भागवत भवन में भी इस अवसर के लिए विशेष तैयारियां की गई है।
राधा रमण मंदिर के महासचिव पद्मनाभ गोस्वामी ने भी बताया कि वृदांवन स्थित राधा रमण मंदिर, राधा दामोदर मंदिर और शाह जी मंदिर में जन्माष्टमी पर ‘चरणामृत’ वितरण महत्वपूर्ण होता है। इसलिए मंदिर के दल ग्रामीणों से गाय का दूध और दही लेने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती की विशेष व्यवस्था की जा रही है। मंदिर के प्रबंधक मुंशी शर्मा ने बताया कि 30 अगस्त की मध्य रात्रि से दर्शन शुरू होंगे। मंगल दर्शन साल में एक बार केवल दो घंटे के लिए होते है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने भी यह बताया कि कोविड-19 नियमों के तहत भंडारा आयोजित करने से पहले उसकी अनुमति लेना अनिवार्य है। गोवर्धन, नंदगांव, बरसाना, बलदवे और महाबन स्थित कृष्ण मंदिरों में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।