टोक्यो पैरालिम्पिक्स: भारत को मिला पहला स्वर्ण पदक, पैरा शूटर अवनि लेखरा ने रचा इतिहास
टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिल गया है। भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया है। अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है।
अवनि लखेड़ा क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रही थीं। अवनि ने फाइनल में अपने खेल में बदलाव किया और शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में अवनि लेखाड़ा ने 249.6 अंक हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। वहीं सी झांग(चीन) ने सिल्वर मेडल जबकि इरीना स्खेतनिक (यूक्रेन) ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।
बता दें कि इस से पहले भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में और निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता था। भारत के एक अन्य पैरा एथलीट विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन फिलहाल उनका रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है।
अबतक भारत ने पैरालिंपिक खेलों में कुल 4 पदक अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली है।