NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Covid-19: महामारी से बचना है तो इन बातों का रखें ख्याल

कोरोना (Covid – 19) महामारी के इस दौर में हम ख़ुद और अपनो को कैसे बचाएं और कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए आमतौर पर पूछे जा सकने वाले सवालों के जवाब

Q1. साबुन या सैनिटाइज़र…?

साबुन और पानी से हाथों को साफ करने का तरीका अब भी सबसे अच्छा है. हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोया जाना चाहिए.

Q2.कौन सा सैनिटाइज़र सही है…?

यदि साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है, तो कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें.

Q3. सैनिटाइज़र का उपयोग कैसे करें…?

हैंड सैनिटाइज़र को एक हथेली पर लगाने के बाद दोनों हाथों को एक साथ रगड़ना चाहिए. रगड़ते समय, जेल को हाथ की सभी सतहों को कवर करते हुए अंगुलियों पर फैलाया जाना चाहिए. यह प्रक्रिया जेल के पूरी तरह सूखने तक की जानी चाहिए.

Q4. साबुन से कैसे धोएं…?

यह मानने का कोई कारण नहीं है कि ठंड का मौसम नोवेल कोरोनावायरस या अन्य बीमारियों को खत्म कर सकता है. बाहरी तापमान या मौसम कोई भी हो, सामान्य मानव शरीर का तापमान लगभग 36.5 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. कोरोनावायरस से खुद को बचाने के लिए सबसे प्रभावी तरीका अल्कोहल पर आधारित हैंड रब से साफ करना या साबुन और पानी से धोना है.

Q5. अल्कोहल आधारित सैनिटाइज़र क्यों…?

अल्कोहल वायरस और बैक्टीरिया सहित विभिन्न प्रकार के रोगाणुओं को मारने में प्रभावकारी है. कोरोना वायरस एक ऐसे प्रकार का वायरस है, जिसमें एक बाहरी आवरण होता है. इसे आवरण को इनवेलप कहा जाता है. अल्कोहल इस आवरण को खत्म कर सकता है.

Ankit Anand