NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पंजाब में अब हरीश रावत भी निशाने पर, चुनाव में अमरिंदर की ‘कप्तानी’ वाले बयान पर बरसे सिद्धू समर्थक विधायक

पंजाब में कांग्रेस पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर घमासान जारी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने हैं।

हाल ही में सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। कहा गया कि पार्टी का नेतृत्व सिद्धू करेंगे और सरकार का नेतृत्व अमरिंदर सिंह करेंगे। सिद्धू के विधायक परगट सिंह का कहना है कि यह फैसला किया गया है कि पंजाब में अगला चुनाव सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने हरीश रावत से पूछा कि बताएं कि कब तय हुआ कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

पंजाब की सियासी लड़ाई को सुलझाने की कोशिशों में जुटे राज्य के कांग्रेस अधिकारी हरीश रावत ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी के साथ मेरी बहुत छोटी मुलाकात हुई। पंजाब में जो भी स्थिति है, मैंने उन्हें उससे अवगत कराया है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष को पहले ही बता चुका हूं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। उन्होंने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से जरूर मिलूंगा।